विकिलीक्स ने दुनिया के उन पत्रकारों की सूची जारी की है जो अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी सी.आई.ए. के लिए काम करते रहे हैं. सूचनाएं देने से लेकर अमेरिका के माफिक खबरें छापने तक के. इन में एक नाम भारत के एक नामी गिरामी अंग्रेजी अखबार के एडिटर-इन-चीफ का भी है. विकिलीक्स के मुताबिक़ ये पत्रकार सी.आई.ए. के पे-रोल पर है और इस की सेवाओं के बदले वो इस को मोटी रकम अदा करती रही है.
दुनिया भर के ऐसे पत्रकारों की इस सूची में वो अकेला भारतीय पत्रकार है. जिन दूसरे पत्रकारों के नाम इस सूची में हैं उनमें टर्की, मिस्र, कोलंबिया, मेक्सिको, ब्राजील, चीन, फिलीपींस, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, कुवैत और पाकिस्तान के पत्रकारों के नाम भी हैं. पाकिस्तान के आज टीवी के दो पत्रकारों अहमद ज़ुबेरी और सैयद तलत हुसैन के नाम इस में हैं. इस के नीचे डान अखबार का नाम है और उस के नीचे भारत के इस बड़े अंग्रेजी अख़बार के मुख्य सम्पादक का.
Sabhar- journalist community.com
No comments:
Post a Comment