टीवी18 का ब्रॉडकास्ट बिजनेस आईबीएन18 को हस्तांतरित किया जाएगा और इसका नया नाम न्यू टीवी18 होगा। नेटर्वक18 ग्रुप फिलहाल पांच कंपनियो को संचालित करती है जिनमें नेटर्वक18, टेलीविजन18, आईबीएन18, इन्फोमीडिया और टीआईएफसी की रिस्ट्रक्चरिंग होगी।नेटर्वक18 के प्रमोटर राघव बहल ने बताया कि मीडिया बिजनेस अब दो लिस्टेड कंपनियों के माध्यम से होगा।न्यू टीवी18 के नाम से कंपनी के नये बिजनेस में सीएनबीसी टीवी18, सीएनएन आईबीएन, आइबीएन7, सीएनबीसी आवाज और इंटरटेनमेंट चैनल वॉयकाम18 होगी। वर्तमान में वॉयकाम18 और लोकमत में टीवी18 की हिस्सेदारी 50 फीसदी है।नेटर्वक18 अपने फिल्म इंटरटेंनमेंट बिजनेस को वॉयकाम18 के तहत लाना चाहता है। इसके लिए वह इंडियन फिल्म कंपनी लिमेटड में अपनी 80.4 फीसदी हिस्सेदारी वॉयकांम 18 को बेचेगा । राघव बहल ने बताया कि अगर अच्छी कीमत मिलती है तो वह फिल्म बिजनेस में अपनी हिस्दारी बेच सकते हैं। हम इसे वॉयकाम18 के अन्तर्गत देना चाहते है, क्योंकि इंटरटेनमेंट चैनल और फिल्म बिजनेस में काफी समानताएं है। उन्होंने बताया कि भविष्य में टीवी चैनल्स के सभी कारोबर न्यू टीवी18 के जिम्मे होंगे। हमने जी की तरह का स्ट्रक्चर तैयार किया है। हमारा फोकस सब्सक्रिप्शन के रेवन्यू पर है।
साभार - समाचार ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment