Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

ऑक्टोपस बाबा पर 42 करोड़ का दांव

नई दिल्‍ली, 08 जुलाई 2010 (एजेंसी) । अब फुटबाल मैच में कौन सा देश जीतेगा इसके लिए प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं, ना ही आंखे बंद करके प्रार्थना करने की जरूरत है क्योकीं अब हमारे पास आक्टोपस बाबा है जो पहले ही भविष्यवाणी कर देंगे कि जीत किसके कदम चूमेगी।
अब एक ऑक्टोपस पर लगा है 42 करोड़ का दांव। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे विश्व कप फुटबॉल की आजकल जितनी चर्चा हो रही है, उतनी ही चर्चा जर्मनी के इस ऑक्टोपस (पॉल) की भी हो रही है।
दरअसल यह ऑक्टोपस विश्व कप के मैचों से जुड़ी भविष्यवाणी कर रहा है और हर बार उसकी भविष्यवाणी सटीक बैठ रही है। इसलिए सट्टेबाजों ने मैच जीतने-हारने वाली टीम पर दांव लगाने के बजाय इसी बात पर दांव लगा दिया है कि यह जर्मन बाबा फाइनल विजेता के रूप में किस टीम के लिए भविष्यवाणी करता है।
विश्व कप फुटबॉल में जीतने वाली टीम को तीन करोड़ डॉलर मिलेंगे। पर इस जर्मन बाबा की भविष्यवाणी से मेल खाती भविष्यवाणी करने वाला एक शख्स छह करोड़ डॉलर कमा सकता है। एक यूरोपीय वेबसाइट ने अपने प्रचार के लिए यह स्कीम घोषित की है।
वेबसाइट ने ऐलान किया है कि लोग अपनी भविष्यवाणी को वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कराएं। जिन लोगों की भविष्यवाणी जर्मन ऑक्टोपस बाबा पॉल की भविष्यवाणी से मेल खाएगी, उनमें से एक को छह करोड़ डॉलर दिए जाएंगे।
कौन है बाबा पॉल? पॉल नाम का यह ऑक्टोपस जर्मनी के सीलाइफ एक्वेरियम में है। इसने छह मैचों में सही भविष्यवाणी की थी। सेमीफाइनल में स्पेन की जीत की इसकी भविष्यवाणी भी सच साबित हुई। अब सबकी नजर इसी पर है कि क्या फाइनल के लिए भी बाबा पॉल की भविष्यवाणी सच साबित होगी। फाइनल रविवार को नीदरलैंड और स्पेन के बीच होना है।
भविष्यवाणी पर बहस ब्रिटेन में पैदा हुए इस ऑक्टोपस के मालिक का कहना है कि 2008 में यूरोपीय चैंपियनशिप के दौरान भी इसने 70 फीसदी सही भविष्यवाणी की थी। कुछ ज्योतिषियों की भी राय है कि ऑक्टोपस में ताकत है और प्रकृति की ताकत से सब संभव है। इसलिए यह ऑक्टोपस जो भविष्यवाणी कर रहा है, उसके सच होने की संभावना काफी ज्यादा है।
बिग बी ने भी माना, लोहा फुटबॉल प्रेमियों के बीच ऑक्टोपस बाबा की खूब चर्चा हो रही है। बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज भी इस बारे में वर्चुअल वर्ल्ड पर चर्चा कर रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अमिताभ बच्चन, प्रीतीश नंदी और फराह खान जैसी हस्तियां इस आठ पैरों वाले पंडित का लोहा मान रही हैं। स्पेन की जीत के बाद
अमिताभ ने कहा- ऑक्टोपस बेबी पॉल, तुम सही थे।
प्रीतीश नंदी ने तो यहां तक कह दिया कि जो पॉल कहेगा, वही कहूंगा।
फराह खान ने पॉल बाबा पर भड़ास निकालने के बावजूद उसका लोहा माना। उन्होंने लिखा- मुझे अफसोस है कि मैं पॉल को खा नहीं सकी। लेकिन मैं मान गई कि खुदा के अलावा भी कोई भविष्यवाणी कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Famous Post