भोपाल से संचालित और आजकल विवादों में घिरे हुए टाइम टुडे न्यूज चैनल के बारे में सूचना है कि यहां से एक साथ पचास से ज्यादा मीडियाकर्मियों ने इस्तीफा दे दिया है. इन लोगों ने इस्तीफा सेलरी टाइम पर न मिलने, तय सेलरी से कम सेलरी दिए जाने और प्रबंधन के लोगों व संपादक द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने से नाराज होकर दिया है.
इस्तीफा देने वाले लोगों ने भड़ास4मीडिया को बताया प्रधान संपादक रमेश लांबा का व्यवहार कतई संपादकों जैसा नहीं है। वह हर किसी से दुर्व्यवहार करता है. सेलरी समय से नहीं मिलती और हर किसी की सेलरी में से कटौती कर ली जाती है. इस कारण सभी लोग छोड़ रहे हैं. उधर, टाइम टुडे के संपादक रमेश लांबा कहते हैं कि हमने पचास से ज्यादा कर्मचारियों को अनुशासनहीनता के कारण निकाल दिया है. ये लोग बवाल कर रहे थे और चैनल की इज्जत खराब कर रहे थे. इसी को देखते हुए प्रबंधन ने इन्हें निकालने का फैसला लिया. जल्द ही चैनल को नए सिरे से री-लांच किया जाएगा.
इस्तीफा देने वाले लोगों ने भड़ास4मीडिया को बताया प्रधान संपादक रमेश लांबा का व्यवहार कतई संपादकों जैसा नहीं है। वह हर किसी से दुर्व्यवहार करता है. सेलरी समय से नहीं मिलती और हर किसी की सेलरी में से कटौती कर ली जाती है. इस कारण सभी लोग छोड़ रहे हैं. उधर, टाइम टुडे के संपादक रमेश लांबा कहते हैं कि हमने पचास से ज्यादा कर्मचारियों को अनुशासनहीनता के कारण निकाल दिया है. ये लोग बवाल कर रहे थे और चैनल की इज्जत खराब कर रहे थे. इसी को देखते हुए प्रबंधन ने इन्हें निकालने का फैसला लिया. जल्द ही चैनल को नए सिरे से री-लांच किया जाएगा.
साभार- भड़ास ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment