दैनिक जागरण के नेशनल एडिशन में कार्यरत नीरज सिंह ने इस्तीफा देकर दिल्ली में प्रभात खबर में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर ज्वाइन कर लिया है.अमित गर्ग ने राजस्थान पत्रिका को गुडबाय बोल दिया है. वे राजस्थान पत्रिका, बेंगलूरु में बतौर संवाददाता कार्यरत थे. अमित गर्ग ने जयपुर से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र 'सुनहरा राजस्थान' के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें यहां संपादकीय विभाग का प्रमुख बनाया गया है. वे अखबार के संपादक-निदेशक अनिल लोढ़ा को रिपोर्ट करेंगे. करीब ढाई वर्षों से पत्रिका से जुड़े अमित ने अपने कॅरियर की शुरुआत पत्रिका, जयुपर के साथ ही की थी.प्रभात खबर, पटना में सब एडिटर पद पर कार्यरत राजीव रंजन ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नई पारी की शुरुआत दैनिक भास्कर, रांची के साथ की है. राजीव पहले प्रभात खबर, रांची में सेंट्रल डेस्क पर हुआ करते थे.
साभार - भड़ास ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment