पत्रकारिता को समाज का आईना कहा जाता है, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन अगर समाज का यह प्राणी
ही अश्लीलता पर उतर आए तो बात चिंताजनक हो जाती है।आजकल की पत्रकारिता का चार्म बरबस ही युवकऔर युवतियों को
अपनी ओर खींच लेता है। चकाचौंध भरी इस दुनिया में कई लोग रास्ता भटक जाते हैं। ऐसी ही एक घटना सामनेआई है इलाहाबाद
में। यहां दो पत्रकारों ने अपनी साथी महिला पत्रकार की अश्लील क्लिपिंग बना डाली। जब यह क्लिपिंग महिला के पति के हाथ
लगी तो मामला खुला।
जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद से प्रकाशित होने वाले एक दैनिक पत्र में काम करने वाले दो पत्रकारों ने इस कृत्य
को अंजाम दिया। इन दोनों पत्रकारों ने एक नवोदित महिला पत्रकारको नौकरी का झांसा देकर न केवल उसके साथ
नजदीकी रिश्ते कायम किए बल्कि उसकी अश्लील क्लिपिंग भी बना डाली। इनमें से एक पत्रकार इलाहाबाद में एक
जगह पर जहां किराएपर रहता है, उसने किराएदार की बेटी को ही अपने झांसे में फंसा लिया। युवती भी नौकरी के
झांसे में आकर अपनी आबरू इन मक्कारों के हवाले करती रही।
इस बीच युवती ने विवाह कर लिया तो दोनों पत्रकार उस पर ब्लैकमेल करके जिस्मानी ताल्लुकात बनाने का
दबाव बनाने लगे। हालांकि दोनों ने मिलकर उसी दैनिक में इस युवती कोभी नौकरी दिला दी। बात ज्यादा तब बिगड़ी
जब युवती की यह अश्लील क्लिपिंग बाजार में आ गई। युवती के पति के रिश्तेदार को यह क्लिपिंग हाथ लगी तो
उसने फौरन उसके पति कोइसके बारे में बताया। पति ने क्लिपिंग अपने मोबाइल में देखी तो वह पत्नी पर भडक़
उठा। बात आग की तरह फैल गई। इस मामले को लेकर सभी अखबार के कार्यालय में पहुंचे।हंगामा हुआ तो बात
खुलकर सामने आई। महिला के साथ उसके परिजन डीआईजी से मिले। दरअसल इस पूरे मामले के पीछे कई
सफेदपोश लोगों के जुड़े होने की संभावनाएं भीजताई जा रही हैं। आठ मिनट की इस क्लिपिंग में सिर्फ लडक़ी की ही
अश्लील तस्वीरें हैं। क्लिपिंग में पत्रकार का चेहरा कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है।
ही अश्लीलता पर उतर आए तो बात चिंताजनक हो जाती है।आजकल की पत्रकारिता का चार्म बरबस ही युवकऔर युवतियों को
अपनी ओर खींच लेता है। चकाचौंध भरी इस दुनिया में कई लोग रास्ता भटक जाते हैं। ऐसी ही एक घटना सामनेआई है इलाहाबाद
में। यहां दो पत्रकारों ने अपनी साथी महिला पत्रकार की अश्लील क्लिपिंग बना डाली। जब यह क्लिपिंग महिला के पति के हाथ
लगी तो मामला खुला।
जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद से प्रकाशित होने वाले एक दैनिक पत्र में काम करने वाले दो पत्रकारों ने इस कृत्य
को अंजाम दिया। इन दोनों पत्रकारों ने एक नवोदित महिला पत्रकारको नौकरी का झांसा देकर न केवल उसके साथ
नजदीकी रिश्ते कायम किए बल्कि उसकी अश्लील क्लिपिंग भी बना डाली। इनमें से एक पत्रकार इलाहाबाद में एक
जगह पर जहां किराएपर रहता है, उसने किराएदार की बेटी को ही अपने झांसे में फंसा लिया। युवती भी नौकरी के
झांसे में आकर अपनी आबरू इन मक्कारों के हवाले करती रही।
इस बीच युवती ने विवाह कर लिया तो दोनों पत्रकार उस पर ब्लैकमेल करके जिस्मानी ताल्लुकात बनाने का
दबाव बनाने लगे। हालांकि दोनों ने मिलकर उसी दैनिक में इस युवती कोभी नौकरी दिला दी। बात ज्यादा तब बिगड़ी
जब युवती की यह अश्लील क्लिपिंग बाजार में आ गई। युवती के पति के रिश्तेदार को यह क्लिपिंग हाथ लगी तो
उसने फौरन उसके पति कोइसके बारे में बताया। पति ने क्लिपिंग अपने मोबाइल में देखी तो वह पत्नी पर भडक़
उठा। बात आग की तरह फैल गई। इस मामले को लेकर सभी अखबार के कार्यालय में पहुंचे।हंगामा हुआ तो बात
खुलकर सामने आई। महिला के साथ उसके परिजन डीआईजी से मिले। दरअसल इस पूरे मामले के पीछे कई
सफेदपोश लोगों के जुड़े होने की संभावनाएं भीजताई जा रही हैं। आठ मिनट की इस क्लिपिंग में सिर्फ लडक़ी की ही
अश्लील तस्वीरें हैं। क्लिपिंग में पत्रकार का चेहरा कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है।
Sabhaar : voiceofjournalist.com
No comments:
Post a Comment