नई दिल्ली। फ्रीलांस स्पोर्ट्स फोटोग्राफर धीरज दीक्षित ने वीना मलिक पर निशाना साधते हुए कहा है कि वीना के सट्टेबाज़ मजहर मजीद के साथ रिश्ते हैं। पाकिस्तान की टीवी कलाकार वीना मलिक क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ की पूर्व प्रेमिका हैं। धीरज दीक्षित ने कहा कि वीना ने मजीद के साथ अपने संबंध के बारे में उसे बताया था। ब्रिटेन के एक अखबार 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' ने एक स्टिंग ऑपरेशन में मजहर मजीद को स्पॉट फिक्सिंग के लिए पैसा लेते हुए दिखाया गया था। उधर, रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस 4 से बाहर आए राहुल भट्ट ने दावा किया है कि वीना मलिक ने उसे शो के दौरान फर्जी तौर पर संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था ताकि पब्लिसिटी मिल सके। मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट के बेटे राहुल ने कहा कि वीना मलिक ने शुरू में उसे ज़्यादा भाव नहीं दिया, लेकिन जब उसे पता चला कि मैं महेश भट्ट का बेटा हूं तो वह मेरे पीछे पड़ गई। राहुल का कहना है कि जब उन्होंने वीना से दूरी बनाई तो वीना ने झूठे तौर पर अफेयर रखने की बात कही। धीरज दीक्षित के मुताबिक वीना मलिक अपने ब्वॉय फ्रेंड मजीद को 'मैच' कहकर पुकारती थी। दीक्षित का दावा है, 'वीना मजहर को तीन साल से जानती थी। मुझे बाद में पता चला कि मैच कोई और नहीं बल्कि सट्टेबाज़ मजहर मजीद ही है। दोनों काफी करीब थे। वीना मलिक ने मुझे बताया था कि उसने ही आसिफ की मुलाकात मैच यानी मजहर से कराई थी। वीना ने यह भी बताया था कि उसके साथ 7 खिलाड़ी हैं।' दीक्षित ने कहा कि खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के जरिए कमाई गई रकम प्रचार के एवज में मिलने वाले राशि के तौर पर दी जाती थी। दीक्षित ने कहा कि पिछले कुछ सालों में वीना की ज़िंदगी बिल्कुल बदल गई है। धीरज दीक्षित ने कहा कि आज उसके पास अपना घर, कार और बहुत सी संपत्तियां हैं। गौरतलब है कि धीरज दीक्षित पर वीना मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा था कि आसिफ और दीक्षित मिलकर मैच फिक्सिंग करते हैं।धीरज ने कहा कि उन्होंने कभी भी गलत तरीके से पैसे कमाने की कोशिश नहीं की है। धीरज का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एंटी करप्शन यूनिट के साथ उसके अच्छे संबंध हैं और वह तीन साल तक एंटी करप्शन यूनिट के लिए मुखबिरी भी की थी। दीक्षित का कहना है, 'मुझे इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले ही पता था कि कुछ विवाद होने वाला है। इस बारे में मैंने कुछ टीवी चैनलों को भी बताया था, लेकिन किसी ने इस खबर को गंभीरता से नहीं लिया।' यह पूछे जाने जान पर कि जब उनके पास मैच से पहले ही जानकारी थी उन्होंने आईसीसी को क्यों नहीं बताया, तो धीरज ने जवाब दिया कि उनके पास कोई मंच नहीं था और अपनी बात को साबित करने के लिए कोई सबूत भी नहीं था। धीरज दीक्षित ने विदेश सचिव निरुपमा राव को चिट्ठी लिखकर वीना मलिक का वीज़ा रद्द करने की मांग की है।
साभार : देनिक भास्कर
No comments:
Post a Comment